शनिवार, 12 सितंबर 2009

लोहे का स्वाद लुहार से मत पूछो पूछो उस घोडे से
जिसके मुंह मे लगाम हो दिल का दर्द
किसी डाक्टर से मत पूछो
पूछो उस प्रेमी से जो प्रेमिका से जुदा हो इश्क का अर्थ
किसी विचारक से मत पूछो पूछो उस दीवाने से जिसके सीने मे दाग आँखो मे आँसू लबो पर आह हो सोने के भाव
किसी सुनार से मत पूछो
पूछो उस माँ से
जिसका लाल तश्करी मे फाँसी चढा हो कैद की घुटन
किसी कैदी से मत पूछो पूछो उस बछडे से जो अपनी माँ की जांघ से बन्धा हो

1 टिप्पणी:

  1. BHAI WAH! MUGD KAR DIYA IS BAT NE "
    सोने के भाव
    किसी सुनार से मत पूछ
    उस माँ से पूछ
    जिसका लाल तश्करी मे फाँसी चढा हो
    दिल का दर्द
    किसी डाक्टर से मत पूछ
    पूछ उस प्रेमी से जो प्रेमिका से जुदा हो
    इश्क का अर्थ
    किसी विचारक से मत पूछ
    पूछ उस दीवाने से जिसके सीने मे दाग हो
    BAHI WAH!

    जवाब देंहटाएं